May 30, 2024

ये हैं सुखी वैवाहिक जीवन पाने के अचूक और आसान उपाय, करते ही दिखने लगेंगे नतीजे

नई दिल्‍ली. शादी को लेकर लड़के-लड़कियां और उनके परिजन ढेरों सपने सजाते हैं. वे खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं लेकिन अक्‍सर हकीकत इससे काफी अलग होती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे- पति-पत्‍नी की ग्रह-दशाएं, वास्‍तु दोष, आपसी समझ की कमी समेत आर्थिक, शारीरिक समस्‍याएं आदि. ज्‍योतिष और लाल किताब में इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. ये उपाय समस्‍याओं से राहत देकर पति-पत्‍नी को खुशहाल दांपत्‍य जीवन देते हैं.

बहुत असरकारक हैं ये उपाय 

– यदि पति-पत्‍नी की आपस में न बनें तो किसी भी महीने के शुक्‍ल पक्ष के पहले गुरुवार की सुबह नहाने के बाद पीले कपड़े पहनें. केले के पेड़ को हल्‍दी का तिलक लगाएं. एक तांबे के लोटे में पानी, गुड़ और पिसी हल्‍दी लेकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं. पेड़ को अगरबत्‍ती लगाएं. फिर एक नारियल, आटे के 2 पेड़े (लोई), चने की दाल और गुड़ अर्पित करें. गुरु ग्रह से प्रार्थना करें कि वे आपके वैवाहिक जीवन की सारी समस्‍याएं दूर कर दें. इसके बाद लोई, दाल और गुड़ गाय को खिला दें. वहीं नारियल को अपने घर में किसी साफ और शुद्ध जगह पर रख लें.

– आर्थिक समस्‍या के कारण वैवाहिक जीवन में समस्‍या आए तो सोमवार को अशोक के पेड़ के 9 पत्‍तों का गुच्‍छा बनाएं. ऐसे 21 गुच्‍छों का बंदनवार बनाकर घर के मेन गेट पर लगाएं. उसे पूरे हफ्ते लगा रहने दें और अगले सोमवार को बदल दें. ऐसा 9 हफ्ते तक करने से पैसों की तंगी दूर होगी और वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आएगी.

– पति-पत्‍नी के बीच संबंध बनाने में परेशानी हो तो मंगलवार के दिन एक नींबू को हींग के पानी से धो लें. नींबू में एक ही जगह पर 2 लौंग डालें.नींबू और हींग को काले कपड़े में बांधकर जीवनसाथ के सिर से 21 बार उतारकर इस पोटली और एक नारियल को पानी में बहा दें. इसके बाद पीछे मुड़कर न देखें और घर आकर स्‍नान कर लें या अच्‍छे से हाथ-मुंह धो लें. कुछ ही दिन में राहत मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धांसू कैमरे वाला धुरंधर Smartphone, चुटकियों में होगा Full Charge, जानिए फीचर्स
Next post महिलाओं के लिए बहुत भारी पड़ता है ये गलतियां करना, गरुड़ पुराण तक में है जिक्र
error: Content is protected !!