सेवा एक नई पहल ने ग्रामीणों के साथ सावन उत्साह से मनाया


बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा सावन का प्रथम दिवस प्रति वर्षानुसार बीहड़ वनों के बीच निवासरत बैगा , गोंड व उरांव जनजाति के ग्रामीणों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया । बिलासपुर से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग उपेक्षित गांव कसाई बहरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रिमझिम बरसती फुहारों के बीच तीन गांवो के निवासियो व शालेय शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ  ग्राम विकास के पक्षधर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्व शांति की कामना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । स्कूली छात्राओ के स्वागत गान के पश्चात् शिक्षारत बच्चो के लिए निशुल्क कापी , किताब , पेन , पहाड़ा दूर दराज जाकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को छाते, छोटे छोटे बच्चो के लिए ढेर सारे खिलौने बड़े बच्चो के लिए  बेट बाल , कैरम बोर्ड व सयाने उम्र वालो के लिए लुडो का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में आए हुए खेतिहर मजदूरों को बरसात से बचाव हेतु प्लास्टिक की बरसाती , किसानों को लुंगी , माताओं को साड़ियां , और युवतियों को सलवार सूट , नन्हीं बालिकाओ के लिए फ्राक , युवाओं के लिए टी शर्ट व लोवर तथा शर्ट पैंट के साथ दो दिव्यांग  युवाओं को वाकर व बागवानी के इच्छुक साथियों को सब्जी के बीज तथा ज़रूरत मंद परिवारों को कुछ बर्तन व खाद्य सामग्री भी भेट की गई । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लावण्या तोलानी ने युवा बच्चियों में सेनेटरी नेपकिन पेड का वितरण कर मानसून आगमन के साथ महिला जनित बीमारियो व उनके प्रति बरती जाने वाली आवश्यक सावधानी के प्रति सचेत किया ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजेश खरे ने युवाओं को खेलकूद व व्यायाम हेतु उत्साहित करते हुए पूरी क्रिकेट टीम को एक जैसी टी शर्ट भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए छात्र जीवन से ही स्वअनुशासन हेतु महात्मा गांधी जी की प्रतिबद्धता को दोहराया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की संयोजक रेखा आहूजा जी ने कहां की हमारा उद्वेश्य भौतिक वस्तुओं का वितरण मात्र नही अपितु कोई बच्चा या परिवार शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं से अर्थाभाव में वंचित न रह जाएं यह विनम्र प्रयास है । इस गरिमामय समारोह में सुनील मतलानी , शशि अग्रवाल, रूबी हनीफी, पूनम अचंतानी, दीपा सचदेव व नीलू गिडवानी, गीता चंदानी तथा रेखा आहुजा का सराहनीय सहयोग रहा । समारोह समापन पर स्कूल समन्वयक नारायण नायक ने ग्राम के सहयोगी सरपंच पैकरा, पंच विष्णु कैवर्त, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक हेमन्त गुप्ता व संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!