कोरोना भूले लोग, तीसरी लहर को खुद दे रहे न्यौता
बिलासपुर. जिले में जब से अनलॉक हुआ है तब से लोग बेपरवाह होते जा रहे।सभी जगहों पर आमजनों द्वारा सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा है।वही अधिकांश लोग बिना मास्क के घूम फिर रहे है।जिससे कोरोना फिर से फैल सकता है।बिलासपुर में 1 अगस्त को ऐसा ही नजारा देखने को मिला।जहा फ़्रेंडशिप डे और सन्डे होने से लोग रिवर व्यू चौपाटी,मैग्नेटो मॉल, सदर बाजार सहित अन्य जगहों पर एन्जॉय करते दिखे।लेकिन यह लोग कोरोना को भूल कर सिर्फ एन्जॉय करते रहे। जिले में कोरोना की रफ्तार कम हुई है तब से लोग यह सोच रहे हैं कि अब कोरोना खत्म हो गया है।जबकि ऐसा नहीं है कोरोना अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।जिसके लिए अस्पतालों में फिर से कोरोना वार्ड की व्यवस्था की जा रही है।वही इस लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।इसलिए कोरोना अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की जा रही हैं।ताकि तीसरी लहर से निपटा जा सके।और कोरोना मरीजों के अस्पतालों में बेड उपलब्ध हो सके।
रिवर व्यू चौपाटी में युवाओं की भारी भीड़
अरपा रिवर व्यू चौपाटी में कल सुबह से ही लोगो की भारी भीड़ रही।वही फ़्रेंडशिप डे होने से युवा वर्ग काफी संख्या में पहुँचे थे।जहां एक दूसरे को फ्रेंडशिप बेंड बांधकर दोस्ती की कसमें खाई।इसके साथ ही सेल्फी लेते रहे।वही चौपाटी में लगे दुकानों में युवाओं की भारी भीड़ रही।जहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया।
मैग्नेटो मॉल में सैंकड़ो पहुँचे
रामा मैग्नेटो मॉल में यू तो हमेशा भीड़ रहती है।लेकिन लॉक डाउन के वजह से लोग मॉल नही जा सकते थे।जबसे अनलॉक हुआ है यहां हर दिन लोगों की भारी भीड़ रहती है। 1 अगस्त को फ़्रेंडशिप डे और रविवार होने से युवाओं की भारी भीड़ मॉल में मनोरंजन करने पहुँची।मैग्नेटो मॉल में भी कई लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किये।
सन्डे बाजार में फिर टूट पड़े लोग
सन्डे बाजार में एक बार फिर लोग खरीददारी के लिए टूट पड़े।अनलॉक होने के बाद से सन्डे बाजार में फिर से रौनक लौट आयी है।लेकिन आमजन खरीददारी के चक्कर में कोरोना को ही भूल रहे है।और लापरवाही के साथ बाजार में घूमते नजर आए।
फेस्टिवल माह भारी ना पड़ जाये
अगस्त के इस माह में बहुत सारे त्योहार है जिसके चलते बाज़ारो में लोगों की भीड़ उमड़ेगी।लेकिन यह भीड़ कही कोरोना को वापस ना बुला ले।इसी माह में सावन चल रहा है।इसके बाद नागपंचमी, हरेली,राखी, जन्माष्टमी, मोहर्रम सहित अन्य त्योहार होने है।