मोदी सपोर्टर संघ के सदस्यों ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से की मुलाकात


बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी टीम मोदी सपोर्टर संघ रायपुर छत्तीसगढ़ महानगर राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती किरण शिवहरे के नेतृत्व में आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से रायपुर निवास में मुलाकात कर समस्त मातृशक्ति बहनों का परिचय कराया। आशीर्वाद स्वरूप पूरी टीम को श्री अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामनायें दी, जिसमें भाजपा टीम मोदी सपोर्टर संघ के सभी नव नियुक्त पदाधिकारी कार्यकर्तागण हर्षोउत्साहित रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रंभा चौधरी, महामंत्री, बबली सेन, उपाध्यक्ष मिली बनर्जी, महुआ मजूमदार, पद्यिनी वर्मा, जिला अध्यक्ष साधना चक्रवर्ती, द्रोपती यादव, हेमलता यादव, पुनीता चन्द्रा, दीपा परधनिया, ललिता वर्मा, शीला भट्ाचार्य, अमृता श्रीवास्तव, गीता सिन्हा, आभा शुक्ला, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार धनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!