December 11, 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए कोरोना वारियर्स


बिलासपुर.  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।  कोविड-19  संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु अपना योगदान देने वाले जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव, स्काउट मास्टर डाॅ प्रदीप निर्णेजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  उत्कृष्ट विभागीय कार्य हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुजीत कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आशुतोष पात्रे, कम्प्यूटर आपरेटर भूपेन्द्र देवांगन, लाॅकडाउन अवधि में राशन वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका निगम के मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर निगम के उपायुक्त सती यादव, राजस्व वृद्धि में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजस्व अधिकारी विजय पाण्डेय को सम्मानित किया गया।


लाॅकडाउन अवधि में 500 वाहन एवं 2 एम्बुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने वाले कैरियर प्वांइट स्कूल बिलासपुर के संचालक किरण पाल चावला, लाॅकडाउन अवधि में प्रतिदिन 6000 पैकेट भोजन व्यवस्था करने वाले धनगुरू नानक सामाजिक संस्था के मूलचंद थारवानी, होम आईसोलेशन में मरीजों को निःशुल्क भोजन वितरण करने वाले सेवा एक नई पहल सामाजिक संस्था के संगम सोनी, लाॅकडाउन अवधि में 500 वाहन प्रशासन को उपलब्ध कराने वाले मार्मिक चेतना सामाजिक संस्था के नीरज गेमनानी को सम्मानित किया गया। कोविड संक्रमण से मृत्य व्यक्ति को मुक्तिधाम पहुचाने एवं दाह संस्कार करने वाले कोरोना वारियर्स नगर पालिक निगम बिलासपुर के प्लेसमेंट कर्मचारी  बजरंग यादव, वाहन चालक साधू जगत, टास्क कर्मचारी संदीप चैधरी, संजय श्रीवास, अनिल यादव, सुपरवाईजर धीरज गेडेकर को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज सैमुएल, बायोमेडिकल इंजीनियर सुरज चंद्राकर, जिला चिकित्सालय की अस्पताल सलाहकार सुश्री शेफाली कुमावत, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी के ग्रामीण चिकित्सा सहायक गोविंद बंजारे, बिल्हा के लैब टेक्नेशियन दिलीप कुशवाहा, जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नेशियन असवन देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सचिवीय सहायक देवीलाल कश्यप, सचिव सहायक (टीकाकरण) दिनेश सिंगरौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीकला की स्टाफ नर्स मदाकिनी एवं सकरी की पूजा साहू को कोविड-19 के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। वैक्सीनेशन एवं कोविड 19 के सभी प्रकार के प्रबंधन मंे सहयोग के लिए  थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सरकण्डा परिवेश तिवारी, रक्षित केन्द्र बिलासपुर के निरीक्षक धनेन्द्र धु्रव, थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजूल होडा शाह, राजकुमार सोनी रीडर, धिनेन्द्र कुमार तिवारी रीडर, थाना तोरवा की आरक्षक संविता नेताम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक डिकेश्वर साहू तथा चिटफंड मामले में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षक जैन सिंह घोसले, सीसीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक भानूप्रताप चन्द्रनाहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त डाॅ.अलंग ने किया ध्वजारोहण
Next post स्वतंत्रता दिवस : अनुशासनबद्ध स्वतंत्रता से समाज में व्यवस्था, शान्ति और समरसता पैदा होती है – योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!