लाईनमेन के मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवर चोरी

बिलासपुर. लाईनमेन के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। किसी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी व जेवर चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित अपने ससुराल गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज किया है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ावपारा करगीरोड निवासी दीपक कुमार जगत बिजली विभाग में लाईनमेन का काम करते है। 20 अगस्त की सुबह 10 बजे वे मकान में ताला बंद कर अपनी पत्नी बिदेश्वरी जगत व बच्चे को छोड़ने ससुराल अकलतरा गए थे। वहां से रात 10 बजे वापस घर आए। तब मकान के सामने दरवाजे का सिटकीनी निकाला हुआ मिला। कमरे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी दो आलमारी खुली थी। आलमारी से नगदी दो लाख रुपए समेत सोने का दो माला सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी का पायल व दूसरी आलमारी से नगदी 4 हजार रुपए, आधार कार्ड चोरी हो गई थी। जेवर की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।