फीस वृद्धि माफ कराने आशीर्वाद पैनल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों विद्यार्थियों ने किए हस्ताक्षर

बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय द्वारा इसको रोना मत मारी के संकट के बीच भी विद्यार्थियों को लूटने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी समस्त संघ कार्यों में 30% की वृद्धि प्रवेश शुल्क में करती। जिससे विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रह रहे हैं जहां एक और करो ना कॉल के संकट में अभिभावकों के रोजगार चले गए हैं। वह ऐसे युवा जो काम के साथ पढ़ाई भी करते थे अब उनकी भी नौकरी चली गई है। आशीर्वाद पैनल ने पिछले 15 दिनों से प्रशासन के नाक में दम कर रखा था और आशीर्वाद पैनल द्वारा पूर्व में दिनांक 10 अगस्त 2021 को आंदोलन की चेतावनी दी थी। परंतु डीपी विप्र प्रशासन द्वारा आशीर्वाद पैनल की चेतावनी को कम आंकने की कोशिश की जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 24/8/2021 को डीपी विप्र महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी हुई फीस को वापस लेने दबाव बनाया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसमें अपने हस्ताक्षर किए और आशीर्वाद पैनल की इस मुहिम में अपनी सहमति दर्ज करें। इसके पश्चात आशीर्वाद पैनल द्वारा विद्यार्थियों के हस्ताक्षर किए हुए बैनर को प्राचार्य  को सौंपा और कल महाविद्यालय में आंदोलन करने की घोषणा की और साथ ही साथ यह अंतिम चेतावनी भी दी यदि कल फीस कम नहीं होता है तो महाविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। वही जब तक फीस कम नहीं होंगे तब तक महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा। आंदोलन करने वालों में मुख्य रूप से अरुण नथनी, बृजेश बोले, बलराम जैसवाल,मनोज मेश्राम, यजुर तिवारी, मनीष मिश्रा,  समर्थ मिरानी, राज वर्मा, अमिताभ, नीरज गोस्वामी, प्रवीण देवांगन,विकास , आकाश वर्मा, सुभ, हेमराज, रितिक, निखिल,  प्रदुमन,मधवेश,  चिराग, अनिल, हर्षवर्धन, लीलेश्वर, लोकेश नाथ, निधि साहू , नंदिनी, अंजली, दीक्षा देवांगन, जिज्ञाशा, खुशी, राशि, प्रिया आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!