November 26, 2024

पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित राजीव गांधी की जयंती में शामिल हुए मोहन मरकाम

पंडरिया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा आयोजित राजीव गांधी जयंती में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वनांचल के ग्राम पोलमी में 300 बैगा परिवारों को सुखा राशन वितरण किया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया । पंडरिया गांधी चौक में ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में व कुई में हाई स्कूल के पास जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम के नेतृत्व में स्वागत हुआ व nsui के अध्यक्ष रवि मानिकपुरी के नेतृत्व में स्वागत किया । कुई के अटल चौक में ब्लॉक महामन्त्री साधु कोठारी के नेतृत्व में ढोल ताशा के साथ स्वागत किया गया। ग्राम पोलमी में सेक्टर प्रभारी अंगद शिव के नेतृत्व में बैगा नृत्य ढोल बाजे से साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम को ले कर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिला । ग्राम पोलमी में हाई स्कूल मैदान विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी व आस पास के ग्रामीण अंचल के लोग शामिल हुए । मंच पर बैगा समाज के अध्यक्ष इतवारी बैगा ने आदिवासी पोशाक पहना कर सम्मान किया गया । विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही बैगा आदिवासी की हितैसी रही है । बैगा आदिवासी को पट्टा देने का कानून कांग्रेस की सरकार के समय से चालू शुरुवात हुआ है । छत्तीसगढ़ की सरकार व हमारी मुख्यमंत्री भूपेष बघेल आदिवासियों का ख्याल रखते हुए तेंदूपत्ता के रेट को चार हजार किया । छत्तीसगढ़ राज्य जो।कल्पना हमारे पुरखों ने की थी उसे कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ा रही है ।

2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य किसानों को दिया जा रहा है व 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है । 300 बैगा परिवारों को सुखा राशन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा दिया गया राजीव गांधी जी के जयंती के अवसर पर सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकण्ठ चंद्रवंशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है । मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है । स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने दिया व सभा को थानेश्वर पाटिला,ललित धुर्वे,पारस बंगनी व आभार प्रदर्शन सतीश कोठारी ने किया । कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मनीष शर्मा के द्वारा किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक  गुरुदत्त शर्मा,जुगल पांडेय,लक्ष्मण चंद्रवंशी,प्रशांत ठाकुर,आकाश केसरवानी,गंगोत्री योगी,परशु माथले,रमेश मरावी,रमेश राठौर,नानुकलाल गढेवाल,संतराम धुर्वे,बाबूलाल साहू,डोमन मरकाम,लव पटेल,सीताराम पटेल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में संजू तिवारी, उत्तरा दिवाकर, घनश्याम साहू,बिलासपुर से शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा,बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,अरमान खान,वैभव ठाकुर,सोनू यादव,आशु यादव,अप्पू खान,अखिलेश सिंह,सुजीत कुम्भकार,राम कुमार गायकवाड़,शेखर साहू,तामस्कर यादव,घनश्याम निषाद,चंद्रभान टण्डन,विनोद यादव,देव शुक्ला,बिट्टू यादव,सुनील ठाकुर,संदीप साहू, देव कुमारी भास्कर,प्रभा टण्डन,ममता शर्मा सहित हजारों की संख्या कार्यकता व ग्रामीण जन शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान आंदोलन के नौ माह : भाजपा के छल, छद्म और पाखण्ड के विरुद्ध खड़ा भारत
Next post सेमेस्टर परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाने कुलसचिव को सौंपा गया ज्ञापन
error: Content is protected !!