हाईकोर्ट का सुझाव और फैसला स्वागत योग्य है, जिसे हर देशवासी को समझना होगा : विकुल मलिक

बिजनौर. भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विकुल मलिक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा गायों की हालात को लेकर दिए गए सुझाव का स्वागत किया है और कहा है कि हाईकोर्ट का सुझाव और फैसला स्वागत योग्य है जिसे हर देशवासी को समझना होगा। विकुल मलिक ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है तथा यह भी सुझाव दिया है कि सरकार संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें तथा उस कानून पर सख्ती से अमल भी कराएं। विकुल मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट की टिप्पणी तभी साकार होगी जाट भारत सरकार गायों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर होगी। तभी भारत में गायों का कल्याण होगा। विकुल मलिक ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। गायों को केवल धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए। इसलिए भारत के हर देशवासी नागरिक का फर्ज है कि वह गायों का सम्मान करें और उनकी सुरक्षा करें।