कोरोना के गाईडलाइन का पालन करते हुए मनाये गणेशोत्सव
बिलासपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए गणेशोत्सव एवं गणेश विसर्जन का पर्व मनाये और संक्रमण से सुरक्षित रहें। यह अपील शांति समिति द्वारा की गई है। गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितम्बर एवं अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था हेतु आज अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री उईके ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन से सदस्यों को अवगत कराया। इन पर्वाें के दौरान सभी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे आदि प्रतिबंधित रहेंगे। केवल हाथ से बजाये जाने वाले कम ध्वनि वाले वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जा सकेगा। प्रसाद वितरण एवं भंडारा नहीं होंगे। पूजा समितियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एवं मास्क लगवाना अनिवार्य होगा। कन्टेमेंट जोन में गणेश प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार के धार्मिक भजन, कीर्तन, प्रवचन, तकरीर की अनुमति नहीं है। गणेश प्रतिमा की उंचाई किसी दशा में 4 फीट से उंची नहीं होनी चाहिए। किसी भी समय एक स्थल पर 10 से अधिक व्यक्तियों का उपस्थित रहना प्रतिबंधित होगा।
गणेश विसर्जन हेतु केवल चार व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी। इन पर्वाें के दौरान सड़कों में पूजा पंडाल लगाकर मार्ग बाधित करने वालों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए। केवल मिट्टी की गणेश प्रतिमा स्थापित की जा सकेगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को पूजा समितियों और मूर्ति विक्रेताओं की बैठक लेकर इन निर्देशों से अवगत कराने कहा गया है। नगर के प्रमुख मार्गों में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्देश यातायात पुलिस को दिया गया। गणेश विसर्जन मार्ग एवं पार्किंग स्थल निर्धारित करने, विसर्जन स्थलों में गोताखोर एवं तैराक तैनात करने, शहर के प्रमुख मार्गाें एवं महत्वपूर्ण स्थलों में साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, सीवरेज एवं अमृत मिशन हेतु खुदाई किए गए गड्डा को भरने एवं वर्षा से जल भराव क्षेत्रों से पानी निकासी की व्यस्था करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया।
सिम्स एवं जिला अस्पताल में डाक्टर एवं स्टाफ की आपातकालीन व्यवस्था, सिटी कोतवाली, पुलिस नियंत्रण कक्ष, जूना बिलासपुर, छठ घाट, सरकंडा पुल में एम्बुलेंस व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत मंडल को उक्त पर्वाें के दौरान विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने और आपात स्थिति में सुधार कार्य करने वाले दल तैनात रखने कहा गया। पंडालों के पास लटकते हुए तार या विद्युत खंभे के पास पंडाल न हो यह सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गणेशोत्सव में शासन के गाईडलाईन का पालन कराया जाएगा और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप व्यवस्था बनायी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) उमेश कुमार कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट नारायण गबेल, डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य अभय नारायण राय, फराज खान, हबीब मेनन, शब्बीर खान, सुधीर खण्डेलवाल, संतोष कौशल, इकबाल हुसैन, अनुराग नथालियन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।