एक छोटी सी चोट बनी इस खिलाड़ी के लिए विलेन, टूट गया T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होना है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों ने सरप्राइज एंट्री मारी है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके टीम में ना चुने जाने से सब हैरान हो गए हैं.
चोट ने तोड़ा इस खिलाड़ी का सपना
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है. दरअसल सुंदर को उंगली में चोट लगी है और कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि वो अब आईपीएल के दूसरे हाफ में भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की ओर से उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया है. अगर वो ठीक होते तो कप्तान विराट कोहली उन्हें जरूर टीम में शामिल करते क्योंकि सुंदर मैच के पहले ओवर से ही विकेट दिलाने में सक्षम हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी अच्छी पारियां खेल सकते हैं.
इस खिलाड़ी को दी गई जगह
सुंदर की जगह टीम में अक्षर पटेल को जगह दी गई है. अक्षर भी सुंदर जैसी क्षमता के ही खिलाड़ी हैं. वो निचले क्रम में आकर रन बना सकते हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन भी ठीक-ठाक कर ही लेते हैं. हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिले इसके चांस काफी कम हैं.
इन युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
विराट कोहली की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल चाहर का नाम शामिल है. वहीं सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमक गई है क्योंकि उन्होंने चहल जैसे खिलाड़ी को बाहर कर टीम में जगह बनाई है.
कई दिग्गजों का टूटा सपना
जबकि कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका भारत की ओर से वर्ल्ड कप खेलना का सपना टूट गया है. कुलदीप यादव और शिखर धवन जैसे बड़े नामों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. वहीं चहल को भी करारा झटका लगा है. उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.