May 2, 2024

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने मौका मिलते ही मचा दी तबाही

टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा. इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के जमकर रन बनाए. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक विस्फोटक बल्लेबाज को शामिल किया गया था. ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था.

मौका मिलते ही मचा दी तबाही

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे मैच में बतौर ओपनर संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया. संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनने में नाकाम रहते हैं, लेकिन इस दौरे पर उन्हें टीम में जगह मिली थी. वे पहले मैच में टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके थे. दूसरे मैच में वो खेले भी और ताबड़तोड़ अंदाज में रन भी बनाए. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली, वे टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

खेली करियर की सबसे बड़ी पारी

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में बतौर ओपनर खेलते हुए 42 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने 183.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 4 छक्के जड़े. संजू सैमसन (Sanju Samson) के करियर का ये पहला अर्धशतक भी था. इस मैच से पहले उनका बेस्ट स्कोर 46 रन का ही था. संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.21 की औसत से 297 रन बनाए हैं. संजू ने अपना डेब्यू मैच साल 2015 में खेला था, लेकिन वे टीम इंडिया में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

टीम इंडिया ने सीरीज की क्लीन स्वीप

टीम इंडिया (Team India) के लिए ये आयरलैंड (Ireland) दौरा काफी शानदार रहा. इस दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में एक युवा टीम खेल रही थी और टीम ने सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में 4 रनों से बाजी मारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज कर दें इन 2 चीजों का दान, गणपति हर लेंगे सभी विघ्न और संकट
Next post तेज रफ्तार गाड़ी चलने पर इस PAK क्रिकेटर को पुलिस ने पकड़ा
error: Content is protected !!