May 2, 2024

तेज रफ्तार गाड़ी चलने पर इस PAK क्रिकेटर को पुलिस ने पकड़ा

दुनियाभर के सभी दिग्गज क्रिकेटर्स लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. ये सभी खिलाड़ी लग्जरी कारों के दीवाने भी होते हैं, लेकिन हाल ही में एक दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस पाकिस्तानी क्रिकेट को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना भारी पड़ा और पुलिस ने भी पकड़ा.

इस क्रिकेटर को  पुलिस ने पकड़ा

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को हाल ही में पुलिस ने पकड़ लिया था, इसके पीछे की वजह ये थी कि वे तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. शाहिद अफरीदी पर मोटरवे पुलिस ने लाहौर से कराची जाते समय तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा. हालांकि बाद में फाइन और समझाइश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पाकिस्तान पुलिस ने अफरीदी (Shahid Afridi) पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया.

जुर्माना देने के बाद की ये अपील

पकड़ने जाने के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी गलती स्वीकारी कर ली थी और  पुलिसकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. साथ ही पुलिस को इस कार्रवाई के लिए बधाई भी दी. अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने रिट्वीट करते हुए पुलिसकर्मियों की तारीफ की. साथ ही प्रशासन से एक मांग भी की. उन्होंने कहा, ‘हाइवे पर कम से कम 120kph की स्पीड होनी चाहिए!’

काफी शानदार रहा करियर

42 साल के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने शानदार करियर के दौरान काफी छक्के लगाए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 छक्के हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20 मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 1716 रन, वनडे में 8064 रन और टी20 में 1416 रन दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने मौका मिलते ही मचा दी तबाही
Next post स्वयंवर में कोजी हो गईं बुशरा, मीका सिंह बोले – अभी तो और मौके मिलेंगे
error: Content is protected !!