November 24, 2024

भाजपा शासनकाल में ऐसे मुद्दे बनते रहते हैं जिसे बाद में वह खुद भूल जाते हैं : भूपेश बघेल

File Photo

बिलासपुर. सोमवार के दिन निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और भाजपा पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि, जब से डी पुरंदेश्वरी प्रदेश भाजपा प्रभारी बनकर आई हैं तब से भाजपा के लोगों को जमकर हंटर लगा रही हैं और दौड़ा रही हैं। आगे उन्होंने कहा पुरंदेश्वरी गजब की महिला हैं, 15 साल डॉक्टर रमन का जो चेहरा मुख्यमंत्री का रहा, जिसके नेतृत्व में 4 चुनाव लड़ा गया, उसको उन्होंने कह दिया यह हमारा चेहरा नहीं है। यही नहीं रमन सिंह ने बोला कि मैं पार्टी का छोटा चेहरा हूं, पुरंदेश्वरी ने कहा वह भी नहीं हैं। रमन सिंह के लिए इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। अंत में उन्होंने कहा भाजपा के 3 दिन का साल केवल थूक रहा। धर्मांतरण पर बोले भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं उन्होंने कहा भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने। सभी के निर्माण को भाजपा ने ही परमिशन दिया और आज धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर हल्ला मचा रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता सब देख और समझ रही है। आगे सीएम ने कहा कि, भाजपा के पास अब दूसरा कोई मुद्दा नहीं है, किसान महिलाओं, आदिवासियों और मजदूरों के मुद्दे पर भाजपा कुछ नहीं बोल सकती है, लिहाजा भाजपा धर्मांतरण को मुद्दा बनाना चाहती है। भाजपा के शासनकाल में ऐसे मुद्दे बनते रहते हैं जिसे बाद में वह खुद भूल जाते हैं। जीएसटी,15 लाख देने का वादा इसके उदाहरण है।गोबर से बनाएंगे बिजली सीएम ने सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए ही कहा कि, सरकार के योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। अब गोबर से बिजली उत्पादन करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। गौठानो के माध्यम से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन आने वाले समय में प्रदेश के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। सोलर सिस्टम के जरिए बिजली उत्पादन में सबसे बड़ी समस्या यह है कि मौसम बिगड़ने पर बिजली उत्पादन ठप हो जाता है लेकिन गोबर से बिजली उत्पादन में ऐसी कोई समय नहीं होगी। गोबर के माध्यम से 24 घंटे उत्पादन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेयर ने जोन क्रमांक 8 में पेंशन योजना के हितग्राहियों को बांटे कार्ड
Next post मक्खन-सी त्वचा चाहिए, तो फेस पर ऐसे लगाना शुरू करें ताजा मक्खन, चेहरा चमक जाएगा
error: Content is protected !!