November 24, 2024

स्किन की ये समस्याएं दूर करेगी हरी धनिया, इस तरह करें उपयोग, खिले उठेगा आपका चेहरा


 इस खबर में हम आपके लिए हरी धनिया पत्ती के फायदे लेकर आए हैं. हरी धनिया पत्ती सेहत के साथ त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होती है. अब तक आपने धनिया पत्ती (Coriander leaves) का इस्तेमाल खाने के तौर पर किया होगा. इसके अलावा चटनी के तौर पर खाने का स्वाद (Taste) बढ़ाया होगा, लेकिन आप इससे चेहरे की सुंदरता को और निखार सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हरी धनिया से चेहरे के मुंहासे, पिगमेंटेशन, ड्राई स्किन और ब्लैकहेड्स जैसी दिक्कतें दूर होती हैं.

चेहरे के लिए धनिया पत्ती से तैयार करें फेस पैक

1. धनिया पत्ती और नींबू रस का इस तरह करें उपयोग

  • धनिया की पत्तियों को धोकर बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें.
  • दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें.
  • फिर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें.
  • बीस-पच्चीस मिनट बाद सादे पानी से धो लें.
  • इससे डेड स्किन निकल जाएगी.
  • स्किन सॉफ्ट बनेगी साथ ही मुहांसे और झाइयां भी दूर होंगे.

2. धनिया पत्ती-शहद-दूध और नींबू का इस तरह करें उपयोग

  • सबसे पहले आप धनिया की कुछ पत्तियों को धोकर साफ़ कर लें.
  • इसके बाद इसको बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें.
  • दो चम्मच कच्चा दूध भी मिला लें.
  • इस सबको अच्छी तरह से आपस में मिक्स करें.
  • अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें.
  • करीब आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें.

3. धनिया पत्ती-चावल-दही का इस तरह करें उपयोग

  1. धनिया की पत्तियों को साफ करके धो लें.
  2. फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें.
  3. इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही मिलाएं.
  4. इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  5. अब पैक की तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
  6. बीस मिनट बाद पानी से धो लें.
  7. इससे त्वचा में निखार आता है.

4. धनिया पत्ती- एलोवेरा जेल

    1. थोड़ी सी धनिया पत्तियों को धोकर साफ कर लें और बारीक पीस कर पेस्ट बना लें.
    2. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें.
    3. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें.
    4. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मक्खन-सी त्वचा चाहिए, तो फेस पर ऐसे लगाना शुरू करें ताजा मक्खन, चेहरा चमक जाएगा
Next post बस्तर अंचल में जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले हैं, वहां बच्चों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाएगी : भूपेश बघेल
error: Content is protected !!