October 9, 2021
VIDEO : हैदराबाद व मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. एलईडी टीवी , मोबाइल ,सट्टा पट्टी एवं सेटअप बॉक्स सहित नगदी रकम 3500 रुपए जप्त दिनांक 8 अक्टूबर 21 को दौरान अपराध पतासाजी के जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एकता कॉलोनी अशोक नगर में उदय श्रीवास एवं उसका साथी प्रमोद वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर में में रंगीन टीवी में सेटअप बॉक्स के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में हैदराबाद एवं मुंबई के बीच चल रहे मैच में रन एवं बाल पर हार जीत की दाव लगा कर जुआ सट्टा खिला रहा है.
सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर एकता एकता कॉलोनी में उदय श्रीवास के घर पर रेड कार्यवाही कर आईपीएल में चल रहे हैदराबाद एवं मुंबई के बीच चल रहे मैच में रुपया पैसा की हार जीत की दाव लगाकर सट्टा खिलाते पकड़े जाने पर आरोपी उदय श्रीवास एवं प्रमोद वर्मा के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है.आरोपी के पास से एलईडी टीवी ,सेटअप बॉक्स, दो मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी तथा ₹ 3500 नगद जप्त किया गया है.नाम आरोपी- उदय श्रीवास पिता स्वर्गीय कुमार श्रीवास 26 वर्ष एकता कॉलोनी अशोक नगर एवं प्रमोद वर्मा पिता रामाधार वर्मा 32 वर्ष एकता कॉलोनी अशोकनगर सरकंडा संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप ,प्रमोद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl