डी.पी.विप्र लाॅ कालेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
बिलासपुर.जिले में 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन डी.पी.विप्र काॅलेज सरकंडा बिलासपुर में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर वर्ष 2011 को प्रस्ताव पारित करके 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों की पहचान करना है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों को उजागर करना तथा उनकी आवश्यकताओं को पहचानना, बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उनके मानवाधिकारों की पूर्ति में मदद करना है। इन उद्देश्यों के जागरूकता के संबंध में डीपी लाॅ कालेज बिलासपुर के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध लेखन, चित्रकला, वाद विवाद, रंगोली , भाषण, पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ. अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियुली मजुमदार, पीसीपीएनडीटी के सलाहकार डाॅ. वैशाली साहू, डाॅ. राजेश पटेल, काॅलेज के प्राचार्या डाॅ. अन्नू भाई सोनी, उप प्राचार्य सुश्री सुषमा तिवारी एवं काॅलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।