कवर्धा घटना को लेकर भारतीय किसान संघ ने जताया रोष
बिलासपुर. भारतीय किसान संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने कवर्धा में हुए घटना को लेकर रोष जताया है , उन्होंने बताया कि इस घटना में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी एवम उनके पुत्र को भी गिरफ्तार कर दुर्ग जिले के जेल में रखा गया है ,जबकि दोनों अपने कृषि प्रतिष्ठान (दुकान)में बैठे थे , छत्तीसगढ़ सरकार बदले के भावना को लेकर दमनात्मक कार्यवाही कर रही है , जो भी संगठन सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उनके आवाज को बंद करने का कार्य कर रही है जबकि किसान संघ गैर राजनैतिक संगठन है , और कवर्धा में किसान संघ बहुत मजबूत है और प्रदेश अध्यक्ष भी वही के है , धीरेन्द्र दुबे , जिला महामंत्री सोनू तिवारी,चांदनी भारद्वाज जिला महिला प्रमुख एवम जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह ने इस घटना में प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की कड़े शब्द में निंदा की है , एक तरफ भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में अपने आप को किसान हितैषी कहते है दूसरी तरफ किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम उनके पुत्र को गिरफ्तार करते है ,इस गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ सरकार का किसान विरोधी चाल, चरित्र,चेहरा उजागर हो गया है और किसान संघ में इस गिरफ्तारी से आक्रोश है ये गिरफ्तारी पूरे किसानों का अपमान है , छत्तीसगढ़ सरकार सुरेश चंद्रवंशी एवम उनके पुत्र को निःशर्त रिहाई करे ।