May 4, 2024

टांडा विलेज द्वारा साइक्लिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बिलासपुर. LM Farms कोटा रोड, टांडा विलेज, द्वारा साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दिनांक 12 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को  यह प्रतियोगिता 36 सिटी मॉल मंगला चौक, बिलासपुर से LM Farms  तक साइक्लिंग प्रतियोगिता में शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से लगभग 40 प्रतिस्पर्धियों ने भाग लिया। साइक्लिंग रेस प्रातः 6 बजे प्रारंभ हुई । प्रतिस्पर्द्धियो को 36 सिटी मॉल बिलासपुर से LM Farms House टांडा विलेज तक 24 कि.मी. की दूरी पूरी करनी थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशु सिंह ने जिती, द्वितीय स्थान  अलेक्स मसीह ने हासिल किया और तृतीय स्थान सागर तिवारी ने प्राप्त किया।


इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धियो को ड्रोन एवम् 2 चेकप्वाइंट के माध्यम से रेस की पारदर्शिता मापी गई थी। इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं रनर-अप स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिगियों को LM Farms के ऑनर श्रीमती शशिकला अग्रवाल एवम् आदित्य अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को LM Farms  में एक दिन के रूकने एवं दिनभर के भोजन सहित स्वीमिंग पूल तथा अतिरिक्त फॉर्म हाउस की सुविधा प्रदान की गई। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को फॉर्म हाउस में लंच की व्यवस्था, स्वीमिंग पुल तथा अतिरिक्त फॉर्म हाउस की सुविधा प्रदान की गई। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को हेलमेट एवं साईक्लिंग टी-सर्ट प्रदान की गई। रनर-अप विजेताओं को मेडल एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर LM Farms की ओनर श्रीमती शशीकला अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में स्पांसर के रूप में हरदीप सायकल, स्टार डिजिटल, और शेष पार्टनर में प्ररिक्रमा Travles ए.डी.बी. हास्पिटलिंग तथा रेडियो पार्टनर में रेडियो आंरेज ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में भारी उत्साह था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा मतदाता सूची की गड़बड़ी का भ्रम फैला बिरगांव में हार के बहाने की पटकथा तैयार कर रही : कांग्रेस
Next post पूर्व गृहमंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम एसपी, कलेक्टर को लेकर अमर्यादित भाषा बोल रहे
error: Content is protected !!