60 बच्चियों का परिवार बनकर हैंड्स ग्रुप ने मनाई दिवाली

बिलासपुर.यूं तो हर साल आती यह शुभ दिवाली है हर साल की तरह लोगों ने अपनी दुनिया रोशनी से सजा ली है पर उनका क्या जिन्हें यह खुशियां नसीब नहीं…इस पर्व के दिन पर भी अपना कोई करीब नहीं…तो क्यों ना मनाएं हम दिवाली उनके साथ..हैंड्स ग्रुप है हम थामे हाथों में हाथ …या एक परिवार बनके थामें हाथों में हाथ..और ऐसा करने से उनके जीवन में, अगर आती है थोड़ी सी भी खुशहाली..तो असल मायने में यही होगी ,हम सबकी सार्थक और शुभ दिवाली कहते हैं ना कि घर से मंदिर बहुत दूर चलो किसी रोते हुए बच्चे को हँसा  दे।इसी तर्ज पर हर वर्ष की भांति हैंड्स ग्रुप  ने प्रयास किया है उनके लिए कुछ करने का जिन्हें भी हम सब की तरह हर तरह की खुशियां मिलनी चाहिए । उन्हें भी दिवाली का यह त्यौहार अपनों के साथ मनाने का अवसर मिलना चाहिए।हर वर्ष की भांति हैंड्स ग्रुप ने बालिका गृह बिलासपुर की 60 बालिकाओं के साथ दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से वंडर वर्ल्ड पार्क में मनाया।हर सदस्य ने अपने पूरे परिवार के साथ बालिका गृह सरकंडा की बालिकाओं के साथ दिवाली का यह पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया।इसमें उन्होंने बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स  और डांसिंग  का आयोजन किया।साथ ही साथ सभी बालिकाओं ने वंडरवॉल में उपलब्ध सभी झूलों एवं यंत्रों का आनंद उठाया।इसके पश्चात सभी बालिकाओं ने दोपहर के भोजन का आनंद हैंड्स ग्रुप के प्रत्येक सदस्य के परिवार के साथ मिलकर उठाया। खास बात यह भी थी की पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को खाना पत्तो से बने थाली एवं कटोरियो में परोसा गया।  हैंड्स ग्रुप हर वर्ष दिवाली में इन बालिकाओं के लिए कुछ अच्छा आयोजन करते हैं ताकि यह बालिकाएं भी एक परिवार की तरह हैंड्स ग्रुप के साथ दिवाली पर्व का आनंद उठा सकें। हैंड्स ग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी ,अध्यक्ष अविनाश आहूजा ,सचिव विवेक कोटवानी ,कोषाध्यक्ष पंकज असरानी ,मनोहर वाधवानी, सुनील तोलानी ,श्याम सुखीजा ,मनीष बुधवानी,नीरज जगयासी,दिनेश नागदेव ,एकता खुशलानी अंजलि पोपटानी ,राजा सुखीजा ,विकास जीवनानी, अजय खुशलानी, कमल हरिरामानी , नरेंद्र विधानी एवं आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!