October 14, 2021
महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही
बिलासपुर. अकेली महिला को शादी का प्रलोभन देके शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने रिपोर्ट के तत्काल बाद अरेस्ट कियाl महिला कि चुकि पहली शादी टूट चुकि थी, इसलिए आरोपी गोपाल कृष्ण पांडे पिता कृष्णा पांडे 38 साल बसन्तपुर पेंड्रा निवासी द्वारा इसी का फ़ायदा उठाकर पीड़िता को शादी का प्रलोभन दियाlखुद शादीशुदा है, बच्चे भी हैlआरोपी काम करने अपने परिवार को पेंड्रा में छोड़कर यहां आया थाlत्वरित निकाल में वरिष्ठ अधिकारिओ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ उनि सिन्हा, प्र आर सुनीता अजगले, आर लगन खण्डेकर, आर बिजेन्द व समस्त सरकंडा पुलिस का सराहनीय योगदान रहाl