सिद्धू ने लिखी विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को चिट्ठी, PAK जाने की मांगी इजाजत

अमृतसर. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidh) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिख पाकिस्तान (Pakistan) जाने की इजाजत मांगी है. सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर  (Kartarpur corridor) के उद्घाटन में समारोह में जाने के लिए इजाजत मांगी हैं. सिद्धू ने ऐसा ही एक पत्र पंजाब (Punjab) के मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी लिखा है उसमें भी उन्होंने पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है.  

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने यह साफ कर दिया था कि सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नौ नवंबर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए इमरान खान द्वारा भेजे गए निमंत्रण को सिद्धू द्वारा स्वीकार करने पर एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘जिन्हें पाकिस्तान बुलाना चाहता है, उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी.”

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने यह साफ कर दिया था कि सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नौ नवंबर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए इमरान खान द्वारा भेजे गए निमंत्रण को सिद्धू द्वारा स्वीकार करने पर एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘जिन्हें पाकिस्तान बुलाना चाहता है, उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी.” करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष न्योता दिया गया है.

पाकिस्तान में सत्तारुढ़ तहरीके इंसाफ पार्टी के एक बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान की संघीय सरकार ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है. बयान में बताया गया है कि सिद्धू ने इमरान खान के इस विशेष निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!