May 5, 2024

A life Uncommon B .S. Bedi किताब का विमोचन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया

आज दिल्ली के केरल भवन में  छोटे समारोह में जानी-मानी लेखिका सुश्री प्रीति सिंह ने अपने पिता और भूतपूर्व पुलिस अधिकारी IPS  के ऊपर एक पुस्तक का विमोचन केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान के हाथों से कराया । पुस्तक का नाम था A Life Uncommon B S.Bedi  इस अवसर पर कई जाने-माने अधिकारी,  श्रीकांत भाटिया संपादक और पत्रकार  समाजसेवी मौजूद थे । दूसरी प्रीति सिंह ने अपने पिता के बचपन से लेकर अभी तक के संस्थाओं के बारे में यह बहुत ही अच्छी पुस्तक लगभग  300 पेज़ की प्रकाशित कराई है । इसके प्रकाशक है दिशा इंटरनेशनल पब्लिक पब्लिशिंग हाउस ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ बिताए पलों का संस्करण किया और बहुत ही व्यंगात्मक शैली में कई उदाहरण दिए । B.S. Bedi Jee पुलिस में थे उस समय उनके अनुभव आरिफ मोहम्मद खान जो समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र थे। उनके साथ कैसे रहे उन्होंने बताया कि जब हम उनके घर जाते थे उन  से ऑफिस मीटिंग में तो जब तक हम भी साहब से मिलते हैं। उनका इंतजार करते हैं उनसे पहले ही उनकी पत्नी हमारे लिए बहुत स्वादिष्ट पराठे बनाती थी तो हम जो जितने टेंशन में जाते थे तो हमारा टेंशन खत्म हो जाता था। इस तरह के कई संस्मरण उन्होंने बताया कि इस तरह लोगों का दिल जीता है और आज इस अवस्था में वह हमारे साथ है। हालांकि थोड़े अस्वस्थ चल रहे हैं लेकिन जीवन की कार्यशैली को चलाने के लिए जो उन्होंने अपने संस्कार छोड़े हैं। वह उनके बच्चों में मौजूद है इसी भावना को लेकर उनकी पुत्री प्रीती सिंह ने इस किताब का इस किताब को लिखा और उसे प्रकाशित कराया। जो आगे आने वाले हमारे समाज के लिए और पुलिस महकमे के लिए एक अच्छी पुस्तक साबित होगी। इस अवसर पर आर पी सिंह IPS डीजी पुलिस ट्रेनिंग लखनऊ उस समय के तत्कालीन एसपी राजीव शर्मा भी मौजूद थे। कई गणमान्य जन इस अवसर पर मौजूद थे। इस पुस्तक की सफलता की कामना की और समस्त परिवार को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगर पंचायत बोदरी में अटल श्रीवास्तव के हाथों धनवंतरी मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारम्भ
Next post अमेरिका की डिफेंस बिजनेस और यूरोप के डिफेंस बिजनेस के शेयर की कीमतें मार्केट में 16 प्रतिशत से लेकर 52 प्रतिशत तक बढ़ी : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
error: Content is protected !!