November 27, 2024

वास्को द गामा से जसीडीह जंक्शन के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा 5 नवम्बर से

बिलासपुर.  रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा वास्को-द-गामा एवं जसीडीह जंक्शन के मध्य 06397/06398 वास्को-द-गामा- जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन मडगाँव से 06397 वास्को-द-गामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 नवम्बर, 2021से 28 जनवरी, 2022 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी    06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 नवम्बर, 2021से 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी ।   इस स्पेशल ट्रेन में 02एसएलआर, 05 सामान्य, 11 स्लीपर, 02 एसी –III, 01 एसी-II  सहित कुल 21 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

दुर्ग एवं पटना के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा : छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08893/ 08894 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08893 नंम्बर के साथ दिनांक 07 नवम्बर, 2021 को तथा पटना से 08894 नम्बर के साथ दिनांक 08 नवम्बर, 2021 को चलेगी ।  इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 12 सामान्य, 04 स्लीपर सहित कुल 18 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जांच के आदेश से केंद्र बेनकाब होगी : कांग्रेस
Next post राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता संपन्न
error: Content is protected !!