May 6, 2024

पुलिस को देख कर भागते रहे भिखारी, बिलासपुर पुलिस का एक और अच्छा प्रयास

बिलासपुर. यह शायद पहला मौका होगा जब पुलिस को देखते ही भिखारी इधर-उधर भागते दिखाई दिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने उसके क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिरों और मस्जिदों के सामने बैठे बुजुर्ग भिखारियों को राजकिशोर नगर स्थित निराश्रित आश्रम में भेजने के लिए एक अभियान चलाया है। वहीं जिन वृध्द भिखारियों ने कोविड 19  का टीका नहीं लगाया है..उनको  पकडकर टीका  लगाने के लिए बोला जा रहा है। पुलिस का ऐसा रुख देखकर भिखारियों में हड़कंप मचा हुआ है। भिखारी पुलिस के साथ ना तो आश्रम जाना चाहते हैं। और न टीका लगाना चाहते हैं। भिखारी, पुलिस के द्वारा ऑटो में बैठाया जाने पर रो-रो कर छोड़ने का नाटक भी करते रहे। हालत यह है कि पुलिस वाले, भिखारियों को राजकिशोर नगर के आश्रम ले जाने के लिए ऑटो में बैठा ते रहे वहीं जैसे ही उनकी नजर इधर उधर होती.. भिखारी ऑटो से चुपचाप उतर कर पल्ला हो जाते..! सिटी कोतवाली क्षेत्र के सभी मंदिरों और मस्जिदों के सामने सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान, अनूठा ही कहा जाएगा। वृद्ध और वयोवृद्ध भिखारियों को, आश्रम भेजे से उनके भोजन पानी और स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी। वहीं चौक चौराहों पर स्थित मंदिरों के सामने लगने वाली  भिखारियों की अराजक भीड़ भी कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक सम्पन्न
Next post अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के नाम महापौर को सौंपा गया ज्ञापन
error: Content is protected !!