November 26, 2024

डीआईजी बालाजी राव ने प्रभावी नक्सल ऑपरेशन के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

नारायणपुर. बालाजी राव सोमावार, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, कांकेर नारायणपुर जिला के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला नारायणपुर में प्रभावी नक्सल अभियान संचालित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों की बैठक लिये। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत खांडे, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, निरीक्षक मालिकराम, निरीक्षक आकाश मसीह सहित नक्सल मोर्चे में तैनात डीआरजी के अधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान श्री सोमावार ने कहा कि नक्सल अभियान को प्रभावी तरीके से दोगुनी शक्ति के साथ संचालित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों का आम लोगों से मित्रवत व्यवहार हो तथा किसी भी स्थिति में जवानों से कोई चूक न हो जाये जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़े।


श्री सोमावार ने कहा कि जिला नारायणपुर अत्यंत संवेदनशील है यहाँ ड्यूटी करना भी अत्यंत चुनौतियों से भरा है ऐसे में बेहतर नेतृत्व और जवानों का वेलफेयर आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों पर भरोसा प्रकट करते हुए कहा कि निःसंदेह नए पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व में जिला नारायणपुर का यह टीम बेहतर और रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य करेगी।

उक्त मीटिंग के बाद डीआईजी श्री सोमावार केंद्रीय बलों के सेनानियों से मिलकर प्रभावी ऑपरेशन के लिए चर्चा किये। जिसमें आईटीबीपी 29th बटालियन के सेनानी समर बहादुर सिंह, आईटीबीपी 53th बटालियन के सेनानी पंकज वर्मा, बीएसएफ बटालियन के सेनानी राजीव शर्मा, आईटीबीपी 45th बटालियन के उप सेनानी रोशनलाल शर्मा, नारायणपुर एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल और एएसपी नीरज चंद्राकर उपस्थित रहे। इस दौरान डीआईजी कांकेर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला में संचालित हो रहे विकास कार्यों, वीआईपी मूवमेंट और आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आगामी त्यौहार को मद्देनज़र रख बिलासपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान, बदमाशों, संदिग्धों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही
Next post इस वक्त खाना शुरू करें लाल टमाटर, सेहत को मिलेंगे ये 10 बेमिसाल फायदे
error: Content is protected !!