सूर्यवंशी के गीत “नाजा” में अक्षय-कैटरीना का मस्त डांस

अनिल बेदाग़.रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ के लिए तैयार है और 19 महीने की देरी से आ रही इस फिल्म में एक से एक दमदार चीज़ें दर्शकों को दिखाई जा रही हैं। और ऐसा ही एक मज़ेदार मामला है ‘सूर्यवंशी’ का नया गाना ‘नाजा’। फिल्म के स्टार्स अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इस गाने में काफी मस्त माहौल में जीते नज़र आ रहे हैं। कैटरीना के डांस मूव्स और अदाएं और लुक उनके सुपरहिट गाने ‘कमली’ की याद दिला रहे हैं। गाने में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार दोनों ही ब्लैक आउटफिट्स में काफी डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। गाने की खास बात ये हैं कि इसे सुनते ही पार्टी मूड। ऑन होना तय है। साथ ही डांस क्रेजी फैंस इस गाने को सुनते ही थिरकने पर मजबूर होने वाले हैं। जहां कैटरीना का चौचक डांस आपके दिल के धड़कने की स्पीड बढ़ा सकता है वहीं अक्षय एक से एक टशनदार पोज़ मर रहे हैं। बता दें, ‘नाजा’ असल में पॉपुलर पंजाबी गाने का रीमेक है, जिसे पाव धारिया ने गाया था। कमाल की बात ये है कि शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनका ये गाना ‘सूर्यवंशी’ में इस्तेमाल होने वाला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!