November 6, 2021
प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण थाना सिरगिट्टी में प्रार्थी बिसौहा राम कश्यप पिता मोतीलाल कश्यप ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि गौरी गौरा विसर्जन के दौरान उसके बेटे भोज कुमार कश्यप उर्फ मोंटी को अपचारी बालक द्वारा वाद विवाद करते हुए धारदार हथियार से पेट मे प्राणघातक वार किया गया है।प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 639/21 धारा 307 पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया गया lतथा गम्भीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले में अपचारी बालक तत्काल हिरासत में लिया गया।प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी हैl