May 13, 2024

रेलवे सिंग्नल केबल चोरी करने वाले दो आरोपी सहित खरीददार पकड़ाए

बिलासपुर. अमिय नंदन सिन्हा ,महानिरीक्षक रेसुब  बिलासपुर एवम  दिनेश सिंह तोमर , वरिष्ठ  मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर से प्राप्त दिशा- निर्देश रेल सम्पति चोरी के अपराधियों एवम चोरित सम्पति को खरीदने वालों के विरुद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही की अनुपालना में दिनांक 16.09.2022 को अपराध *गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विंग/बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई* कि रेसुब पोस्ट चापा क्षेत्राधिकार  लटिया-अकलतरा सेक्शन के मध्य रखी रेलवे सिंग्नल केबल को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी किया गया है, उक्त सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड़ के दौरान सीआइबी बिलासपुर निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ,रेसुब पोस्ट चापा  निरीक्षक प्रभारी श्री कुलदीप कुमार उपनिरी एस के मिंज,एस बी द्विवेदी, एस के पांडेय ,आर के चंद्रा ,एस आर सिदार एवं एफ आर सोनी की टीम को लेकर समय 16:30 बजे लिटिया केबिन के पास पहुचे, जहाँ 04-05 व्यक्तियों को रेलवे सिंग्नल केबल को छीलते हुए देखे।  घेराबंदी कर पकड़ने के प्रयास के दौरान दो व्यक्तियों नाम पता(1) अमित कुमार कसेर वल्द बलराम कसेर उम्र-30 वर्ष साकिन-कसेर पारा चापा थाना चापा जिला जांजगीर चापा (2)कृष्णा बैरागी वल्द तुलेश्वर बैरागी उम्र-26 वर्ष साकिन-गाँव नंदेली भाटा,शक्ति थाना शक्ति जिला शक्ति को मौके पर कटर,हेक्शा ब्लेड, 08 फिट सिग्नल केबल एवम एक दुपहिया वाहन के साथ पकड़े! पकड़े गए दोनो आरोपियों ने बताया कि उनके साथ उनके तीन ओर अन्य साथी रामकुमार ,अजित कसेर एवम सुनील जो शक्ति के रहने वाले ह,जो अभी भाग गए है के साथ मिलकर पिछले 10-15 दिन में तीन बार अकलतरा एवम लटिया सेक्शन से सिंग्नल केबल को रात्रि के समय चोरी कर उसमे से तांबा (कॉपर) वायर निकाल कर चापा एवम शक्ति एरिया के बर्तन दुकानदारों को बेचे थे, तब  आरोपियों के बताए अनुसार उनकी निशानदेही पर *दो रिसीवरो नाम पता क्रमश* (1) सुमन कसेर वल्द स्व दामोदर कसेर उम्र-48 वर्ष साकिन-धोबी पारा चापा थाना चापा जिला जांजगीर चापा को 22 किलो सिग्नल कापर वायर एवं केशव कंसारी  उर्फ गुड्डू वल्द महेतर कंसारी उम्र-37 वर्ष साकिन- श्रीहनुमान मंदिर  के पास कसेर पारा  थाना चापा जिला जांजगीर चापा (छ ग) को 30 किलो कापर वायर के साथ उनकी दुकानों से माल को जप्त कर पकड़े । सभी चारो आरोपियों को धारा 3(a) RP(up) एक्ट का अपराध किया जाना पाकर उक्त आरोपियों से चोरित रेल सम्पति को कुल 52 किलो रेल सिग्नल कॉपर वायर, 08 फिट केबल, एक मोटर साइकिल,हेक्शा ब्लेड एवं कटर को जप्त कर मय जप्तशुदा सम्पति के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर रेसुब पोस्ट चापा लाये। जहाँ आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए पोस्ट अपराध क्रमांक 14/2022 धारा 3(a) RP(up) एक्ट दिनांक 17.09.2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले में जप्तशुदा सम्पति की कीमत 17,600 रुपये है। मामले में अभी भी चार आरोपी रामकुमार, सुनील एवं अजित कसेर  रिसीवर मिलन  फरार ह जिनका गिरफ्तारी एवं उनसे ओर माल की पूर्ण बरामदगी का प्रयास जारी है। आज दिनांक 17.09.2022 को मामले में गिरफ्तार चारो आरोपियों को उचित कानूनी कार्यवाही बाबत मजिस्ट्रेट बीलासपुर के समक्ष पेश किया गया , जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बचपन से पचपन तक के लोगों ने साइकिल चलाकर और झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश
Next post पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!