खुशी कपूर के BIRTHDAY पर इमोशनल हुईं जाह्नवी, बोलीं- ‘तुम मेरी लाइफलाइन हो’

नई दिल्ली. श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का आज यानी 5 नवंबर को 19वां बर्थडे है. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के फैंस फॉलोइंग किसी सिनेस्टार से कम नहीं है. अब खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के बर्थडे के मौके पर उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कुछ इमोशनल नजर आ रही हैं. 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी छोटी लाड़ली बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं. जिसमें दोनों बहनों के बीच का प्यार और जबरदस्त कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

ये फोटोज शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन लिखा है, ‘मुझे तुम पर गर्व है. तुम मेरी लाइफलाइन हो. हैप्पी बर्थडे. मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं.’ आखिरी वीडियो में जाह्नवी खुशी के लिए हैप्पी बर्थडे टू यू भी गाती हुईं दिखाई दे रही हैं.

याद दिला दें कि खुशी कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. बीतेे दिनों उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी कुछ बातें सामने आई थीं लेकिन अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!