टीम इंडिया के इस धुआंधार ओपनर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिलेगा मौका! सचिन-सहवाग का है Combo

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप का दर्दनाक किस्सा खत्म हो चुका है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मायूस होना पड़ा और उसका सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया. विराट कोहली ने भी भारत की टी20 कप्तानी छोड़ ही है. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि अब भारत को 17 नवंबर से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. टी20 सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी.

बदला लेकर गुस्सा ठंडा करना चाहेगी टीम इंडिया 

बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के अलावा दूसरा मैच हराकर टूर्नामेंट से आउट करने में अहम रोल निभाया था. अब भारत के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका है. टीम इंडिया कोशिश करेगी कि न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर टी20 वर्ल्ड कप की हार के दर्द को कुछ हद तक कम किया जाए. भारत के लिए T20 World Cup 2021 बेहद भयानक साबित हुआ.

टीम इंडिया के इस धुआंधार ओपनर को मिलेगा मौका

कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के एक धुआंधार ओपनर को मौका दिया जा सकता है. ये विस्फोटक बल्लेबाज सचिन-सहवाग का Combo है. ये तूफानी बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि युवा स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं.

सचिन-सहवाग का है कॉम्बो

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिलता है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी ऐसे ही तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे.

दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं पृथ्वी

पृथ्वी शॉ में अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत है और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!