November 12, 2021
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन, दो एनकाउंटर में 3 आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है और सेना के जवानों ने घाटी में चल रहे दो एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार (Terrorists Neutralized) गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में श्रीनगर और कुलगाम जिले में मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
कुलगाम में कल (11 नवंबर) को शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के पास AK-47 राइफल बरामद की गई है. इससे पहले कल शाम को जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था.