जीआरपी द्वारा पकड़ा गया शातिर मोबाइल चोर

बिलासपुर. 18.11.21 को प्रार्थीया सपना प्रामाणिक द्वारा जीआरपी बिलासपुर में बताया गया की उसका 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 16490/- रूपये दिनांक 13.11.21 को बिलासपुर स्टेशन फुट ओवर ब्रिज में चढ़ते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है lजिसके सम्बन्ध में जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 66/21 दिनांक 18.11.21 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था l  टीओपीबी टास्क टीम-01 के उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, प्र.आ मनोज कुमार, प्र.आ रमेश कुमार,प्र.आ सत्यम सरकार,प्र.आ वाई. के. पटेल,आरक्षक बैधनाथ, रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर के साथ संयुक्त टीम उक्त पहचान किये लड़के की पतासाजी एवं गुप्त निगरानी के दौरान समय करीबन 11:00 बजे बिलासपुर स्टेशन फुटओवर ब्रिज पर देखा गया रोकने पर भागने का प्रयास किया परन्तु उसे घेराबंदी कर पकड़ाया गया पूछताछ पर अपना नाम पता कृष्णा चतुर्वेदी पिता स्व श्याम लाल, उम्र -24, निवासी – कुम्हार पारा थाना -सिविल लाइन, जिला -बिलासपुर (छ. ग ) बताया जिसे जीआरपी थाना लाकर सीसीटीवी फुटेज के सम्बन्ध में बताकर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 13.11.21 को उक्त  प्रार्थीया का 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल को चोरी करना स्वीकार करते हुए पिछले 01 साल से बिलासपुर स्टेशन से चोरी कर कुल 06 नग एंड्राइड मोबाइल अपने घर में छुपा कर रखना तथा 12 नग एंड्राइड मोबाइल अपने परिचय के शिवम् गुप्ता को देना बताया l उक्त दोनों आरोपियों से बरामद कुल 18 नग मोबाइल की कुल कीमत 2,48,289/- रुपये है l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!