May 22, 2024

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनायी। विधानसभा चुनाव के पश्चात हुये नगरीय निकाय के चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के रिकॉर्ड को दोहराया जायेगा। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से बायोडाटा नहीं लिया जायेगा। वार्ड में सर्वे के आधार पर जीतने योग्य दावेदार को प्रत्याशी बनाया जायेगा। 30 नवंबर तक वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी गठन पूर्ण किये जायेंगे। घोषणा पत्र समिति, प्रचार-प्रसार समिति बनाये जायेंगे।


नगरीय निकाय चुनाव की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री गुरु रुद्र कुमार, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री अनिला भेड़िया, नगरीय निकाय क्षेत्र के सांसद एवं विधायक, सांसद ज्योत्सना महंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक अम्बिका सिंहदेव, विधायक शिशुपाल सोरी, विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक उत्तरी जांगड़े, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला, जिला प्रभारी पी.आर. खुंटे, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक जे.पी. श्रीवास्तव, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर, जिला प्रभारी जितेन्द्र साहू, पर्यवेक्षक प्रेमचंद जायसी, पर्यवेक्षक बिरेश ठाकुर, पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन, पर्यवेक्षक अटल श्रीवास्तव, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक राजेन्द्र साहू, पर्यवेक्षक अर्जुन तिवारी, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक अरुण सिसोदिया, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक द्वितेन्द्र मिश्रा, पर्यवेक्षक गोपाल थवाईत, पर्यवेक्षक उत्तम वासुदेव, पर्यवेक्षक आलोक पांडेय, पर्यवेक्षक कौशल चंद्राकर, पर्यवेक्षक फूलकेरिया भगत, पर्यवेक्षक शाहिद खान, पर्यवेक्षक सुशील शर्मा, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक कैलाश पोयाम, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक रूकमणी कर्मा, पर्यवेक्षक यशवर्धन राव, जिला प्रभारी लालजी चंद्रवंशी, पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा, जिला अध्यक्ष गण उधोराम वर्मा, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे, नजीर अजहर, अरुण मालाकार, पदम सिंह कोठारी, बंशी पटेल, सुभद्रा सलाम, महेश्वरी बघेल, लालू राठौर, जिला संगठन प्रभारी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक गण एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
Next post इंजीनियरों की संख्या बढ़ाई जाएं, कार्य को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर जल्द पूरा करें : कलेक्टर
error: Content is protected !!