November 30, 2021
कलेक्टर ने जनचैपाल में सुनी लोगों की समस्याएं
बिलासपुर. कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने आज जन चैपाल में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं और मंागों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनचैपाल में आज 35 लोगों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं एवं मांग रखी। जनचैपाल में अकलतरी निवासी राजकुमार, ग्राम मड़ाई निवासी मोहन लाल साहू, गौरवपथ वार्ड न. 2 निवासी साधेलाल पात्रे, ग्राम बेड़ापाट के समस्त ग्रामीण, रतनपुर निवासी नन्हें राम माड़वा, बिटकुला निवासी रामाधार, खम्हरिया निवासी श्रीमती भद्रिका कौशिक, कुकदा निवासी छोटेलाल सूर्यवंशी, सरपंच धनगंवा, सहित अन्य लोगों ने मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।