December 1, 2021
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया lजिसमें कार्यक्रम के सभी शिक्षक गण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य सत्कार विभाग के द्वारा किया गया था। विभाग अध्यक्ष हामिद अब्दुल्ला डिपार्टमेंट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी परिसर के बिलासा सभागृह में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई उपस्थित थे कुलपति ने अपने व्याख्यान में विभाग के उन्नति के लिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं होटल के साथ जुड़ने का सुझाव दिया । कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष हामिद अब्दुल्ला, हैरी जार्ज , दिव्यानी सोनी, जोजी जोस , नेहा आहूजा , आयुष दूबे एवं यूटीडी के सभी शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एच एस होता सम्मिलित हुए।