VIDEO : संजय गांधी नगर वार्ड से स्व. गफ्फार के भाई को कांग्रेस ने उतारा चुनाव मैदान पर
बिलासपुर. संजय गांधी नगर तारबाहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता शेख गफ्फार के निधन के बाद इस वार्ड में पुन: चुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी ने स्व. गफ्फार के भाई शेख असलम को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। नामांकन रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में फार्म जमा किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि शेख गफ्फार हमारे दमदार नेता थे। वे हमेशा दीन-दुखियों के लिये समर्पित होकर काम करते थे। कांग्रेस पार्टी ने इस वार्ड के विकास के लिये अपनी ओर से कोई कमी नहीं की है। स्व. गफ्फार के छोटे भाई को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। जैसा आर्शिवाद शेख गफ्फार को इस वार्ड के लोग हमेशा देते आये हैं उससे भी बढ़कर इस चुनाव में लोग शेख असलम को देंगे।
वार्ड क्रमांक 29 के लिए काग्रेस कमेटी के द्वारा शेख असलम को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। शेख असलम आज दोपहर2 बजे कांग्रेस भवन से नेहरू चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन व वार्डवासीयो के उपस्थिती मे अपना पहला फार्म भरे। नामांकन रैली मे शहर जिलाध्यक्ष विजय पाण्ङेय ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी महापौर रामशरण यादव अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह सभापति शेख नजरुद्दीन सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक पुर्व अध्यक्ष नरेंद्र बोलर एस पी चतुर्वेदी राकेश शर्मा शहजादी कुरैशी ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन अरविंद शुक्ला बिनोद साहु मोती थारवानी अनिल चौहान उतम चटर्जी ऋषी पाण्ङेय सुभाष ठाकुर, तरु तिवारी समीर अहमद, प्रशांत पाण्ङेय, पार्षद राजेश शुक्ला, सीताराम जसवाल, जुगल गोयल, अमीत सिह, अमीत भारते, सुरेश टङन, रामप्रकाश साहु अजय यादव, साई भास्कर, सगीत मोईत्रा, श्याम कश्यप, अमृत आनद, अनिता लवहात्र,े सध्या तिवारी, रामा बघेल बटी गुप्ता सुबोध केशरीय, स्वर्णा शुक्ला, बाटु सिंह, भरत कश्यप, पुष्पेन्द्र साहु, बिनोद कुर्रे, अब्दुल तस्लीम जहुर अली कमलेश दुबे, गणेश रजक दुलारे भाई, राजु खटीक, बिनोद कुर्रे सहित सैकङो के तादात मे काग्रेसी व वार्डवासी शामिल थे।
कांग्रेस आला कमान का जताया आभार
वार्ड क्रमांक 29 के प्रत्याशी घोषित होने के बाद नामांकन दाखिल करने पहुंचे शेख असलम ने कांग्रेस आला कमान का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझ पर भरोसा किया है, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सभी लोग मेरे साथ है। हर कार्यकर्ता मेरे साथ हैं मैं भारी मतों से चुनाव जीतकर आऊंगा।