May 13, 2024

18 साल से अधिक लोगों का बुस्टर डोज शुरू, शहर में 25 टीकाकरण केंद्रों में लग रहें टीके

बिलासपुर. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का बुस्टर डोज( प्रिकाॅशन) टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,18 वर्ष से अधिक ऐसे व्यस्क जिन्हें कोरोना के दोनों टीका लगे छः माह हो चुका है वें अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर बुस्टर(प्रिकाॅशन) डोज लगवा सकते हैं। साथ ही जिन्होंने कोरोना का पहला या दूसरा टीका नहीं लगवाया है वें भी टीका अवश्य लगवाएं।इस बीच टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए शहरी सीमा में नगर निगम द्वारा 25 नए सेंटर तैयार किए गए हैं जहाँ  निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। टीका के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ज़रूरी है,जिसे अपने साथ ले जाना होगा।  बिलासपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना के नए मामले फिर से आने लगे है,इसे नियंत्रित करने प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इस महामारी से बचाव और रोकथाम का एकमात्र कारगार तरीका टीकाकरण ही है। टीका अधिक से अधिक लोग टीका लगवा सकें इसके लिए कलेक्टर सौरभ कुमार और कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम द्वारा 25 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया हैं।
लोगों को प्रेरित करने घर-घर पहुंच रहा निगम का अमला 
टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम की टीम सभी वार्डों में घूमकर 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी जुटा कर उन्हें टीका और प्रिकाॅशन डोज लगवाने प्रेरित कर रही है। निगम द्वारा जोन स्तर पर टीम गठित की गई है,जो सभी वार्डों का चक्कर लगा रहें हैं।
टीका ज़रूर लगवाएं-महापौर 
इस अवसर पर महापौर श्री राम शरण यादव ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बनें,बुस्टर डोज लगवाएं और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें।
टीकाकरण ज़रूरी है-कलेक्टर 
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण आवश्यक है। इसके लिए आमजन स्वयं से आगे आएं और टीका लगवाएं
कोरोना से बचा जा सकता है-कमिश्नर 
कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने कहा की वायरस को नियंत्रित करने का उपाय ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन है। इसलिए शहरवासियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर प्रिकाॅशन डोज लगवाएं
इन जगहों पर लगाया जा रहा निःशुल्क  टीका और प्रिकाॅशन डोज 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी, सिम्स, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चौक, रेलवे अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगियाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर, श्रीवास धर्मशाला बुढ़ादेव नगर,वार्ड 12, गुजराती समाज भवन,टीकरापारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा, यूएचडब्ल्यूएचसी,तालापारा, यूएचडब्ल्यूएचसी,जूना बिलासपुर, अटल वाटिका टीकरापारा, चिंगराजपारा स्कूल, सामुदायिक भवन,परसदा, आयुर्वेदिक काॅलेज,नूतन चौक, संजय तरण पुष्कर,मुंगेली नाका चौक, सामुदायिक भवन,कुंदारपारा तिफरा, विष्णु चौक चबूतरा,कालिका नगर, मन्नाडोल सामुदायिक भवन,वार्ड 8, सिलाई कढ़ाई केंद्र,पुराना भवन नपं सिरगिट्टी, मानसिक विकास केंद्र घरौंदा,मोपका, वन मंडल कार्यालय,स्मार्ट रोड, केंद्रीय जेल,बिलासपुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कार्तिक आर्यन को मिला साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान का साथ
Next post स्कूल की हर समस्या को निगम हल करेगा : यादव
error: Content is protected !!