VIDEO : प्रेम युद्ध – छॉलीवूड में साउथ का तड़का

बिलासपुर। पारिवारिक, एक्शन, कामेडी और कर्णप्रिय गीतों से सजी-धजी छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध छॉलीवूड में साउथ का तड़का लेकर आ रही है। 10 दिसंबर को राज्य के 12 जिलों में एक साथ रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों को हर तरह से मनोरंजन प्रदान करेगी। उक्त बातें फिल्म के कलाकारों ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

राधे फिल्मस एण्ड एंटरटेंमेंट हाउस के बैनर तले बनी पारिवारिक फिल्म का निर्माण बिलासपुर में  रहने वाले आशीष शर्मा द्वारा किया गया है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और हाईक्वालिटी की एक्शन फिल्म है। इसके ट्रेलर और गाने यूटू्यूब में काफी पापुलर हो चुके हैं। फिल्म की शूटिंग रायपुर, रायगढ़, कोरबा, चांपा सहित छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों में हुई है। फिल्म पूर्णरूप से पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर है। सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म साउथ स्टाइल में बनी हैं। जिसमें फिल्म के कलाकार एक्शन के साथ-साथ कामेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

प्रेम युद्ध के निर्माता आशीष शर्मा, निर्देशक सुमित मिश्रा, कार्यकारी निर्माता निलेश मिश्रा, लीड कलाकारों में अजय पटेल, वीणा सेन्द्र, राजेश पांडिया, जयेश आदि शामिल है। वहीं सहकलाकारों में अभिनेत्री दिव्या यादव, केतन सिंह गहलोत, विक्रम राज, तरुण बघेल, राहुल, श्वेता शर्मा, पुष्पांजलि शर्मा, अनिल शर्मा आदि के नाम प्रमुख है। वहीं फिल्म में संगीत सुनील सोनी और पंडित विवेक शर्मा की जोड़ी ने दिया है।

यह मेरी पहली फिल्म है : वीणा सेन्द्रे

रायपुर की रहने वाली प्रेम युद्ध में लीड रोल अदा कर रही है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि फिल्मों में आने से वाले वह मॉडलिंग करती थी। यह उनकी पहली फिल्म हैं। जिसमें अपना पूरा टैलेंट फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्म की कहानी को पारिवारिक ताने-बाने में बड़ी खूबसूरती से बुना गया है। फिल्म में छत्तीसगढ़ के माहौल को बड़ी सुंदरता से फिल्मांया गया है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गाने काफी धूम मचा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!