May 31, 2024

गीला और सूखा कचरे पर शहर के स्कूलों में आयोजित की गई कार्यशाला

बिलासपुर. स्वच्छता के दो रंग अभियान के तहत नगर पालिक निगम ने निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत के निर्देश पर शहर के तीन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक मल्टीपरपज और महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और ब्रजेश हिंदी मीडियम स्कूल में स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें बताया गया हर रंग गीला कचरे और नीला रंग सूखे कचरे के लिए है। अपने उद्बोधन में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर  अखिलेश पाण्डेय ने स्वच्छता क्यों जरूरी है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता से ही वातावरण  और स्वास्थ्य में बदलाव लाया जा सकता है। कार्यशाला में उपस्थित निगम उपायुक्त  राजेंद्र पात्रे ने कहा घर से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग- अलग करके हरे तथा नीले डिब्बे में कचरा कलेक्शन करने वालों को दें। कचरा इधर उधर फेंकने के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कचरे के स्रोत पर पृथक्करण करने पर जोर दिया गया । उपायुक्त श्री पात्रे  ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अस्वच्छता के खिलाफ इस जंग को हम तब तक नहीं जीत सकते जब तक इसमें आमजन की सहभागिता ना हों, इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं इस अभियान के साथ जुड़े और लोगों को जागरूक करते हुए अपने शहर को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में अपनी सहभागिता दें।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीला-सूखा कचरे के पृथककरण विधि और होम कंपोस्टिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के अलावा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्एमएम अखिलेश पाण्डेय, नीरज गेमनानी, श्याम मोहन दुबे, पायल लाठ, वहीदा खान,प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 33/11 केव्ही उपकेन्द्र दीपका के निरीक्षण में पहुंचे ईडी
Next post पेन्ड्रा रोड स्टेशन में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड और टेंगनमाड़ा स्टेशन में प्लेटफार्म नवीनीकरण का लोकार्पण
error: Content is protected !!