December 5, 2021
कलेक्टर और महापौर के निर्देश पर शहर के 9 छात्रावासों में मोबाईल यूनिट के डॉक्टरों ने किया जांच
बिलासपुर. मौसम में हो रहें उतर चढ़ाव के बीच नगर निगम के मोबाईल यूनिट ने शहर के 9 छात्रावास में पहंुचकर यहां रहने वाले 427 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहां कुछ बच्चों में सर्दी, जुखाम जैसी समस्या पाई गई उनकी जांच कर दवा का वितरण किया गया। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर और महापौर रामशरण यादव ने निर्देश दिया था कि शहर के सभी छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण कि जाए इसके लिए मुख्यमंत्री मोबाईल मेडिकल यूनिट को इन छात्रावासो में भ्ोज कर जांच कराई गई।छात्र- छात्राओं का बेहतर स्वास्थ्य के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सभी छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले छात्र-छात्राओं का चिकित्सकों द्बारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा। नगर निगम द्बारा संचालित मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनीक और मोबाईल मेडिकल यूनिट के जरीए शहर के 6 छात्रावासों में 229 बालिकाओं तो 3 छात्रावासों में रहने वाले 198 बालकों की जांच की गई। ऐसे विद्यार्थी जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीमारी के लक्षण पाए गए, उन बच्चों को स्वास्थ्य उपचार की सुविधा भी दी जा रही। डॉक्टरों द्बारा उन्हें दवा का वितरण किया गया। इस दौरान आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त सी.एल जायसवाल, अधीक्षक रीता भारती, पीजी अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास से अल्पना तिवारी,पूनम गुप्ता, सुरेंद्र साहू, प्रेम राय, मनीष पैकरा, पद्मा डोगरे सहित अन्य अधीक्षक अधीक्षिकायों ने इस जांच में सहियोग दिया।
इन छात्रावासों में निगम की टीम ने की जांच
शा.पी.जी.अनु.जाति कन्या छात्रावास 25 बालिकाओं की जांच.शा.पी.जी.यू.जी बालक छात्रावास 6० बालकों की जांच.थ्री यूनिट प्री मैट्रिक बालक छात्रावास 65 बालकों की जांच,सामूहित छात्रावास प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास में 73 बालकों की जांच,बैगा आवासीय कन्या छात्रावास में 35 बालिकाओं की जांच,पो. मैट्रिक कर्मचारी पी.जी छात्रावास में 26 बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू पुरान कन्या छात्रावास में 43 बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू नवीन कन्या छात्रावास में 4० बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू आदिवासी कन्या छात्रावास में 6० बालिकाओं की जांच
शा.पी.जी.अनु.जाति कन्या छात्रावास 25 बालिकाओं की जांच.शा.पी.जी.यू.जी बालक छात्रावास 6० बालकों की जांच.थ्री यूनिट प्री मैट्रिक बालक छात्रावास 65 बालकों की जांच,सामूहित छात्रावास प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास में 73 बालकों की जांच,बैगा आवासीय कन्या छात्रावास में 35 बालिकाओं की जांच,पो. मैट्रिक कर्मचारी पी.जी छात्रावास में 26 बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू पुरान कन्या छात्रावास में 43 बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू नवीन कन्या छात्रावास में 4० बालिकाओं की जांच,कमला नेहरू आदिवासी कन्या छात्रावास में 6० बालिकाओं की जांच
शहर के छात्रावास में टीम कर रही जांच
निगम क्षेत्र में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान किए जा रहें है। इन संस्थाओं में रहने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति छात्रावास एवं आश्रम में नगर निगम द्बारा संचालित दाई-दीदी क्लीनीक के जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बीमार पाए गए बच्चों को डॉक्टरी सलाह और दवा का भी वितरण किया जा रहा है।
निगम क्षेत्र में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान किए जा रहें है। इन संस्थाओं में रहने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति छात्रावास एवं आश्रम में नगर निगम द्बारा संचालित दाई-दीदी क्लीनीक के जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बीमार पाए गए बच्चों को डॉक्टरी सलाह और दवा का भी वितरण किया जा रहा है।
-रामशरण यादव, महापौर नगर निगम, बिलासपुर