May 3, 2024

भ्रांतियों पर ध्यान न दें, कोविड टीकाकरण करायें


बिलासपुर. कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में व्हाटसअप तथा अन्य सोशल मीडिया में फैली भ्रांतियों के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में टीकाकरण अपेक्षित मात्रा में नही हो पा रहा है। इस हेतु मस्जिद, मदरसा, दरगाह के प्रमुखों की बैठक शेख नजुरूद्दीन सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समाज प्रमुखों ने भ्रांतियों पर ध्यान न देने और कोविड टीकाकरण करने के लिए समाज के लोगों से अपील की है। बैठक में  शेख नजरूद्दीन द्वारा सभी मुस्लिम समाज प्रमुखों से टीकाकरण में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने मस्जिदों में प्रति शुक्रवार को नमाज के दौरान एकत्रित जन समुदाय से भी टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने कहा। डॉ. मनोज सेमुएल जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जिले में संचालित कोविड टीकाकरण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुये कोविड टीकाकरण में व्याप्त भ्रांतियों के संबंध में समाज प्रमुखो को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कोविड टीका की पर्याप्त उपलब्धता है। सप्ताह के सातों दिवस कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओ, शिशुवती माताओं को भी कोविड टीकाकरण किया जाता है।डॉ प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मुस्लिम समाज प्रमुखों से कहा कि वे स्वयं दिन और समय निर्धारित कर सभापति के माध्यम से टीकाकरण स्थल का चयन करें और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे ताकि विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए वहां अमला भेजा जा सके।
श्रीमति रीमा गांगुली जिला मोबिलाइजेशन समन्वयक ने टीकाकरण की गतिे बढाने हेतु समाज के लोगों से सहयोग की अपील की है। मदीना मस्जिद गोलबाजार के मुस्लिम धर्म गुरू (मूतवल्ली) मौला शब्बीर अहमद सुरी ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि मुस्लिम समाज के सभी पात्र हितग्राहियो को समाज प्रमुखो द्वारा टीकाकरण का महत्व बताते हुये टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित धर्मगुरूवों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर तत्काल सहमति देते हुये टीकाकरण हेतु शिविर लगाने कहा।


आज की बैठक में प्रमुख रूप से सैय्यद मोहम्मद शाह,सैय्यद रियाज,मजहर अली, अनवर सेखानी, जाहिद रजा, मोहम्मद शब्बीर, जनाब वहीदुल्ला खान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद ईजराईल, शेख असलम, शयीद असमद खान, सलमान आदिल, जहागीर खान, इकबाल हक, अबुल कलाम, डॉ प्रमोद महाजन मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ मनोज सेमुएल जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री शेख नजरूद्दीन सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर श्रीमती रीमा गांगुली समन्वयक युनीसेफ,डॉ टारजन आदिले शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, प्रवीण शर्मा रीजनल वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर उपस्थित हुये। इस बैठक में बिलासपुर शहर के गणेश नगर, लोको काॅलोनी, सरकण्डा, हेमुनगर, तालापारा, यदुनंदन तारबहार, गोलबजार, खपरगंज, कुदुदण्ड, तोरवा, लालखदान, राजकिशोर नगर सहित शहर के सभी मस्जिदों के प्रमुख उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
Next post ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
error: Content is protected !!