420 का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर प्रार्थीया विजयलता सोनी पति लक्समीनारायण निवासी ख़मतराई से 11 लाख रुपये करीबन लेकर आवास ना दिलाने व रकम वापस भी नहीं करके आर्थिक हानि पहुंचकर धोखाधडी किया गयाlअन्य लाभान्वित हितग्राहिओ के दस्तावेज दिखाके आवास दिलाने का झूठा आश्वाशन दिया गयाlआरोपी सौरभ दुबे पिता सुशील दुबे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सरकंडा घटना दिनांक3 मार्च 2019 से 15 दिसंबर 2020 के बीचघटना स्थल शर्मा विहार, ख़मतराई रोडl
प्रार्थीया के अलावा आरोपी ने कई लोगो को अपने नाम का व संगीता बंजारा सिरगिट्टी निवासी के नाम से कई बैंक चेक दिया जो बाउंस हो गए लेकिन किसी को आवास नहीं दिलाया गया ना ही रकम वापस हुआlअन्य पीड़ित मीणा मानिकपूरी,गणेशया यादव, अजय सोनी, रीना अवस्थी, मनीष सोनी, अनीता सोनी, शांति मिश्रा, निखत बेग़म आदि से भी आवास दिलाने के नाम पर रकम लिए गएlबिलासपुर जिले में लगातार पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक शहर व प्रभारी पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के द्वारा जनता के साथ आवास दिलाने के नाम पर लगातार कड़ाई से आरोपिओ के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश थाना प्रभारिओ को दिया गया है. इसी के परिपालन में थाना सरकंडा द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किता गया है. इसके पूर्व भी आवास दिलाने के नाम पर रकम लेकर धोखाधडी करने वालों पर सरकंडा पुलिस कार्यवाही कर चुकी हैl सराहनीय कार्य थाना प्रभारी के साथ उनि यदु, प्रआर विनोद यादव,पेट्रोलिंग पार्टी के स्टाफ के साथ समस्त सरकंडा पुलिस ने सराहनीय कार्य कियाl