June 1, 2024

धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर तीन करोड़ चालीस लाख रुपये स्वीकृत

बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष  धरम लाल कौशिक के अनुशंसा पर एक बार फिर करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  पथरिया क्षेत्र जिला मुंगेली के अनेक ग्राम पंचायतों मे मंडी बोर्ड से विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत  हुआ है ग्राम धरदेई में हाट बाजार एवं सीसी रोड हेतु 61 लाख रुपये, ग्राम रोहराकला में हाट बाजार एवं सीसी रोड निर्माण हेतु 69. 43 लाख रुपये, ग्राम जोता मे हाट बाजार एवं सीसी रोड निर्माण हेतु 69.43 लाख रुपये, ग्राम सिलदहा में हाट बाजार 10 नग ओपन प्लेटफार्म निर्माण 29.50 लाख रुपये, ग्राम मचहा / लमती में मचहा से लमती पहुच मार्ग 1.50 कि.मी डब्लू बी एम रोड निर्माण हेतु 27.63 लाख रुपये, ग्राम भखरीडीह में सरगाँव सकेत मुख्य मार्ग से ग्राम भखरीडीह पहुच मार्ग 1.50 कि.मी डब्लू बी एम रोड निर्माण हेतु 27.63 लाख रुपये, ग्राम मुण्डादेवरी में रापाझोरी से नयापारा पहुंच मार्ग 1.50 कि.मी डब्लू बी एम रोड निर्माण हेतु 27.63 लाख रुपये ग्राम टिकैतपेण्डी में टिकैतपेण्डी से ग्राम अंडा पहुच मार्ग दूरी 1.50 कि.मी डब्लू बी एम रोड़ निर्माण हेतु 27.63 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. श्री कौशिक ने पथरिया क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुऐ कहा कि जल्द ही ये सभी निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएगे जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राशन दुकान बंद करने पर मेयर ने फूड इंस्पेक्टर को फटकारा, दो दिन में अस्थाई दुकान खोलने का आदेश
Next post डिज़्नी+ हॉटस्टार लेकर आया विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की “गोविंदा नाम मेरा”
error: Content is protected !!