December 15, 2021
तालापारा में जुआ खेल रहे 3 जुआड़ी गिरफ्तार
बिलासपुर. नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को शराब जुआ सट्टा, नशा,आदि पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु आदेश देने पर आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन बिलासपुर के द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तालापारा पीपल चौक स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ जुगाडी 52 पत्ती का ताश से रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं.
सूचना पर एक टीम asi यादव के हमराह प्रधान आरक्षक 195 उमाशंकर राठौर आरक्षक क्रमांक 1059 व 498 के मौके पर रवाना किया गया, पहुंचकर उपस्थित स्वतंत्र गवाह के रेड कार्यवाही के मौके पर 1)- अनीश राही पिता स्वर्गीय गोरेलाल राही उम्र 32 साल निवासी तालापारा पीपल चौक थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के फड़ से 600 पास से 300 ,2)- कृष्णा सोनी पिता राधेश्याम सोनी उम्र 28 साल निवासी तालापारा मरीमाई मंदिर के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 500 पास से 200 रू., 3)- कृष्णा दत्त पिता कार्तिक दत्त उम्र 19 साल साकिन से सिरगिट्टी, गोविंद नगर, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर से 700 पास से 450 रुपए कुल रकम 2750 रुपये एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.
आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से दिनांक 14 दिसंबर 2021 को 2:45 बजे गिरफ्तार कर प्रकरण जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।