May 6, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

28 फरवरी तक प्राप्त कर सकेंगे शालाओं का यू-डाईस नंबर :  बिलासपुर जिले के अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त शालाओं का यू डाईस कोड प्राप्त करना अनिवार्य है। अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों जिन्हें सत्र 2022-23 हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त हुआ है एवं ऐसी शालाएं जिन्होंने यू-डाईस कोड प्राप्त नहीं किया है ऐसे विद्यालयों के संस्था प्रमुख को यू-डाईस कोड जनरेट कराने हेतु मान्यता आदेश की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक जानकारी सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (रा.मा.शि.मि.) बिलासपुर, छ.ग. में 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से संपर्क कर अपने स्कूल का यू-डाईस नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।

स्थायी संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 28 फरवरी को :  जिला पंचायत बिलासपुर की स्थायी संचार तथा संकर्म समिति की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।  बैठक में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन खारंग बिलासपुर, मनियारी संभाग जल संसाधन कोटा, पेण्ड्रारोड एवं मरवाही संभाग पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 एवं संभाग क्रमांक-2, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्यांे की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता प्र.मं.ग्रा.स.यो. एवं मु.मं.ग्रा.स.यो. बिलासपुर के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा संभाग मरवाही के निर्माण कार्याें की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सदस्यगण सामााजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।

जनसंपर्क विभाग की सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा : जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत गनियारी में आयोजित सह सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी को आज पहले ही दिन लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस दौरान शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रचार सामग्री को ग्रामीणों ने बहुत उपयोगी बताया। सूचना शिविर में आए श्री शरद यादव ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुझे इस शिविर से मिली। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। रामचरण त्रिलोकी ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। अनिल साहू ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है सूचना शिविर। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनते हैं। प्रदर्शनी में वितरित की जा रही प्रचार सामग्री भी उन्हें बेहद उपयोगी लगी । अभय सूर्यवंशी ने कहा की जनहितैषी इन योजनाओ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। गोधन न्याय योजना अपनी तरह की अनूठी योजना है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। श्रीमती आंचल वर्मा ने कहा कि ब्रोशर एव  पाम्प्लेट में संकलित जानकारी बेहद उम्दा है।  उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को विकासखंड कोटा  के ग्राम पंचायत कलमीटार के हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का  आयोजन किया जाएगा।

परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम :  छ0ग0 राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एम.आर. ध्रुव अंकेक्षण अधिकारी, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए बिलासपुर  को परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति का बिलासपुर विकासखंड बिल्हा, जिला-बिलासपुर का रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 3 मार्च को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 4 मार्च को नियोजन पत्र की जांच, 5 मार्च को नियोजन पत्रो की वापसी, 10 मार्च को आम सभा, मतदान, मतगणना, 11 मार्च को सहयोजन एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 14 मार्च को सम्पन्न होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री बघेल का 25 फरवरी 2022 को दोपहर 1.55 बजे डीपीएस स्कूल तिफरा हेलीपेड पर आगमन होगा। वे दोपहर 2 बजे तिफरा फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे 2.15 बजे राजीव गांधी चौक स्थित स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 2.25 बजे व्यापार विहार में प्लेनेटोरियम का अवलोकन, लोकार्पण एवं स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेंगे। श्री बघेल दोपहर 2.45 बजे से 4 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में विभिन्न विकास कार्याें के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे शाम 4.05 बजे डीपीएस स्कूल तिफरा हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुतिन ने ऐसा क्‍या कह दिया कि बाइडेन बोले- ‘हममें से कोई मूर्ख नहीं बनेगा’
Next post भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का हुआ भव्य स्वागत
error: Content is protected !!