सभी जोन में निगम का अभियान : डोर टू डोर सर्वे, क्लोरिन टेबलेट का वितरण
चार दिनों में 14 हजार से अधिक घरों के सर्वे,पाइपलाइन में किया जा रहा सुधार
14 दिसंबर से शुरू हुए अभियान के तहत चार दिनों में सभी 8 जोन में 14745 मकानों का सर्वे किया गया है। इसके अलावा सभी जोन में सर्वे के बाद अगर कहीं लीकेज मिल रहा है तो उसे ठीक किया जा रहा है,इसके अलावा आवश्यकता अनुसार पाइपलाइनों को नाली के उपर उठाने का भी काम जारी है। अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसके तहत सर्वे और पाइपलाइनों की मरम्मत की जाएगी।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान
निगम ने शहर के 6 जोन के 34 क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए विशेष ध्यान दे रही है.जिन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है उनमें जोन 3 के ठेठाडबरी, मिट्टीटीला, कुदुदण्ड सूर्यवंशी मोहल्ला और गुरू घासीदास नगर जरहाभाटा है। जोन 4 में मिनीमाता नगर, तारबाहर,डिपूपारा, मंझवापारा, मरीमाई मंदिर क्षेत्र शामिल है। जोन 5 के करबला तालाब कतियापारा नदी किनारे, डबरीपारा, फिश मार्केट शनिचरी बाजार है।जोन 6 के मांडवा बस्ती,पटेल पारा,चुचुहिया पारा,हेमूनगर पानी टंकी के पीछे,देवरीखुर्द,कंसा चौक टिकरापारा,मामा भांचा तालाब,पुराना हाईकोर्ट के पीछे और मधुबन है। इसी तरह जोन 7 में रामनगर, श्यामनगर, चिंगराजपारा, चांटीडीह इरानी मोहल्ला है। जोन 8 में जोरापारा,बंधवापारा,माताचौरा और इमलीभाटा,ईरानी मोहल्ला शामिल है।