May 24, 2024

सभी जोन में निगम का अभियान : डोर टू डोर सर्वे, क्लोरिन टेबलेट का वितरण

बिलासपुर.शहर के तालापारा,मगरपारा और टिकरापारा में अचानक फैले डायरिया के बाद निगम ने एहतियातन सभी जोन में अलर्ट जारी करते हुए जोन क्षेत्रों अभियान प्रारंभ कर दिया है। 14 दिसंबर से जोन स्तर पर सघन सर्वे और क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है साथ ही पाइपलाइन का भी सर्वे कर आवश्यकतानुसार सुधार किया जा रहा है।  निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने डायरिया के फैलते प्रभाव को देखते हुए सभी जोन कमिश्नरों को डायरिया के खिलाफ प्रभावी रणनीति अपनाते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 14 दिसंबर से शहर के सभी आठ जोन में अभियान छेड़ दिया गया है। अभियान के तहत टीम डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी जुटा रही हैं,साथ में क्लोरिन का टेबलेट देते हुए इसे पानी में मिलाकर पीने की सलाह भी दी जा रही है। लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा साफ सफाई भी लगातार जारी है।

चार दिनों में 14 हजार से अधिक घरों के सर्वे,पाइपलाइन में किया जा रहा सुधार
14 दिसंबर से शुरू हुए अभियान के तहत चार दिनों में सभी 8 जोन में 14745 मकानों का सर्वे किया गया है। इसके अलावा सभी जोन में सर्वे के बाद अगर कहीं लीकेज मिल रहा है तो उसे ठीक किया जा रहा है,इसके अलावा आवश्यकता अनुसार पाइपलाइनों को नाली के उपर उठाने का भी काम जारी है। अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसके तहत सर्वे और पाइपलाइनों की मरम्मत की जाएगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान
निगम ने शहर के 6 जोन के 34 क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए विशेष ध्यान दे रही है.जिन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है उनमें जोन 3 के ठेठाडबरी, मिट्टीटीला, कुदुदण्ड सूर्यवंशी मोहल्ला और गुरू घासीदास नगर जरहाभाटा है। जोन 4 में मिनीमाता नगर, तारबाहर,डिपूपारा, मंझवापारा, मरीमाई मंदिर क्षेत्र शामिल है। जोन 5 के करबला तालाब कतियापारा नदी किनारे, डबरीपारा, फिश मार्केट शनिचरी बाजार है।जोन 6 के मांडवा बस्ती,पटेल पारा,चुचुहिया पारा,हेमूनगर पानी टंकी के पीछे,देवरीखुर्द,कंसा चौक टिकरापारा,मामा भांचा तालाब,पुराना हाईकोर्ट के पीछे और मधुबन है। इसी तरह जोन 7 में रामनगर, श्यामनगर, चिंगराजपारा, चांटीडीह इरानी मोहल्ला है। जोन 8 में जोरापारा,बंधवापारा,माताचौरा और इमलीभाटा,ईरानी मोहल्ला शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चरोदा नगर निगम मुख्यमंत्री रोड शो में शामिल रहे अटल श्रीवास्तव
Next post निगम की कार्रवाई लगातार जारी,मरीमाई समेत अन्य जगहों पर लीकेज और पाइप की मरम्मत
error: Content is protected !!