June 16, 2024

पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए जन संघर्ष समिति का महाधरना

बिलासपुर/अनिश गंधर्व। पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर महाधरना के लिए रणनीति तय कर ली है। बिलासपुर से बड़े शहरों में सफर करने के लिए हवाई सेवा को महत्वपूर्ण बना हुआ है। बिलासपुर दिल्ली, कलकत्ता, प्रयागराज, भोपाल आदि के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी। किंतु बीच-बीच में रोड़ पैदा कर संचालित होने वाले यात्री विमान को स्थगित कर दिया गया। शहर के प्रबुद्ध नागरिक जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संगठनों ने एक राय होकर बिलासपुर को पहचान दिलाने लिए हवाई सेवा जन संघर्ष समिति का गठन किया। इसके बाद नियमित विमान के लिए समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग को लेकर समिति अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। समिति द्वारा महाधरना प्रारंभ किया गया। राघवेन्द्र राव सभा भवन के पास धरना स्थल पर समिति से जुड़े शहर के माने जाने लोगों ने एक स्वर में हवाई सेवा में की जा रही अनदेखी का विरोध करते हुए पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग की है। समिति द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति को सभी का सहयोग मिल रहा है। मीडिया जगत के लोग भी जन संघर्ष में अपना सहयोग कर रहे हैं। जनहित से जुड़े हवाई सेवा के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुजरात में भाजपा की सरकारों ने मुस्लिम संप्रदाय के 70 जातियों को ओबीसी आरक्षण का लाभ दिया
Next post 58 करोड़ रुपये की खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट कस्टम ड्रेस में उर्वशी रौतेला का सनसनीखेज लुक
error: Content is protected !!