December 21, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजली
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण, पुष्पाजंलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर, महमूद अली, पूजा देवांगन, साक्षी सिरमौर, सुरेश यादव, चुन्नीलाल साहू, प्रवेश पटवा, शीत श्रीवास, निर्मल पांडेय, अनिल मित्तल, विकास सिंह ठाकुर उपस्थित थे।